Site icon Navpradesh

Enteritis: शरीर में पानी की कमी से होता है आन्त्रशोथ, ऐसे करें खत्म..

Enteritis, gastroenteritis occurs due to lack of water in the body, thus eliminate,

Enteritis

Enteritis: रोग में दस्त लग जाने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। अतः तरल पदार्थों का सेवन अधिकाधिक करते रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की पीड़ानाशक औषधियां न खायें, वरना हालत बिगड़ जाने का भय रहता है। 

यह रोग छूत (Enteritis) के समान दूसरों को अत्यन्त सरलता के साथ लग जाता है। इसलिए शौच से वापस आने पर प्रत्येक बार हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोयें।

10 मूंग की दाल का सूप, खील, खीरा, ककड़ी, करेला, परवल,कच्चा केला, केले के फूल, सफेद पेठा, अनार और गाय का दूध बहुत लाभदायक पदार्थ माने गये हैं।

Exit mobile version