Site icon Navpradesh

दुश्मन को अंधेरे में भी धूल चटाने और मजबूत हुई हमारी वायुसेना

enemy darkness, defeat, indian air force, strong,

apache helicopter

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दुश्मन (enemy) को अंधेरे (darkness) में भी धूल चटाने (defeat) भारतीय वायुसेना (indian air force) और मजबूत (strong) हो गई है। दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे मंगलवार को वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया।

AH- 64E अपाचे हेलिकॉप्टर रात के अंधेरे में भी दुश्मन को ध्वस्त करने में सक्षम है। यह अमेरिका से इस्रायल तक की सेना में शामिल हैं। यह 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। अपाचे हेलिकॉप्टर वायुसेना प्रमुख (indian air force chief) बीएस धनोआ (bs dhanoa) की मौजूदगी में पठानकोट एयरबेस में वायुसेना में शामिल किया गया।

भारतीय वायुसेना (indian air force) ने बोइंग कंपनी को AH- 64E अपाचे हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दिया है, जिसका यह पहला बेड़ा है। अगले साल तक तीन खेपों में सभी 22 विमान वायुसेना का हिस्सा होंगे।

Exit mobile version