Site icon Navpradesh

Encroachment Campaign In Raipur : अतिक्रमण हटाओ अभियान… कहीं दिखावा तो नहीं ?

Encroachment Campaign In Raipur :

Encroachment Campaign In Raipur :

रेहड़ी वालों के हौसले बुलंद निगम को दे रहे हैं चुनौती, 24 घंटे के अंदर फिर से लगी दुकान

रायपुर/नवप्रदेश। Encroachment Campaign In Raipur : अतिक्रमण हटाओ अभियान… कहीं दिखावा तो नहीं ? सरकार बदलते ही अधिकारियों के सुर भी बदल गए थे और कार्य शैली भी बदल गई हैं। रात भर खुली रहने वाली दुकान 10:00 बजे बंद होने लगी…पुलिस की सक्रियता भी बढ़ी, बेलगाम हो चुके अपराधी पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा।

दूसरी तरफ अतिक्रमण का दस्ता भी सक्रिय हुआ और रायपुर को राजधानी के अनुरूप व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। सभी जोन में, नगर निगम की इस कार्रवाई से लोगों में काफी खुशी है। लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है की नगर निगम कार्रवाई करता है। दूसरे दिन फिर रोड पर दुकान लग जाती है। रविवार को न्यू राजेंद्र नगर इलाके में भी निगम अमला सक्रिय हुआ।

अतिक्रमण हटाया गया और लोगों ने राहत की शास्त्री लेकिन सोमवार को फिर से दुकानदारों ने पुन अतिक्रमण करना शुरू कर दिया सौंदर्य प्रसाधन की दुकान हो या रोड के किनारे लगने वाली दुकान फिर से अपने जगह पर लगी हुई पाई गई और निगम अमले को चुनौती देने के अंदाज में फिर से दुकान लग चुकी है।

कमोबेश यही हालात बैजनाथपारा, गोलबाज़ार, कटोरा तालाब, टिकरापारा हटरी, संजय नगर, शंकर नगर, शास्त्री बाजार और भाटागांव सब्जी बाजार का है। यातायात को बाधित करते दुकानदारों का सामान सड़कों की हदों में रखे जा रहे हैं। ट्रेफिक जाम की बदतर स्थिति तब बनती है जब बेतरतीब खड़ी गाड़ियां ग्राहक सड़क पर रख रहे हैं।

रोड में फिर से जाम लगना शुरू हो गया है 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त भी किया गया और अतिक्रमण भी किया गया निगम के दावों की पोल और दुकानदारों की के हौसलों को बयां करने के लिए चंद तस्वीर ही काफी है।

Exit mobile version