Site icon Navpradesh

Encourage Dairy : विशेष वर्ग को मिलेगा दो तिहाई का अनुदान

Encourage Dairy: Special category will get two-thirds grant

Encourage Dairy

चालू वित्तीय वर्ष में 950 हितग्राहियों को लाभान्वित का लक्ष्य

रायपुर/नवप्रदेश। Encourage Dairy : छत्तीसगढ़ में डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने तथा स्व-रोजगार में वृद्धि के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना का संचालन राज्य भर में किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत दो पशुओं की इकाई लागत 1 लाख 40 हजार रूपए की राशि पर सामान्य प्रवर्ग के हितग्राहियों (Encourage Dairy) को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के हितग्राहियों को 66.6 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जा रहा है।

950 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजनांतर्गत 950 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से 200 हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के तथा 168 हितग्राही अनुसूचित जाति वर्ग के रहेंगे।

योजना (Encourage Dairy) के तहत वर्ष 2020-21 में राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत 310 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति सहित 527 हितग्राहियों द्वारा डेयरी इकाई स्थापना पर उन्हें 15 करोड़ 17 लाख रूपए का अनुदान दिया गया है।

इन्हें मिलेगा अनुदान का लाभ

Exit mobile version