Site icon Navpradesh

कुलगाम में मुठभेड़: सेना का बड़ा ऑपरेशन: 40 घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

Encounter in Kulgam: Major army operation: 3 terrorists killed in 40-hour encounter

Encounter in Kulgam

-आतंकवादी बासित डार सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया

कुलगाम। Encounter in Kulgam: भारतीय सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के वांछित आतंकवादी बासित डार सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। गोलीबारी सोमवार रात को शुरू हुई और करीब 40 घंटे बाद गुरुवार सुबह खत्म हुई। सेना के अधिकारियों ने आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

भारतीय सेना ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। कुलगाम (Encounter in Kulgam) के रेडवानी पाइन में संयुक्त ऑपरेशन लगभग 40 घंटे तक चला। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। ट्वीट में यह भी कहा गया कि आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है। चिनार कॉप्र्स कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Encounter in Kulgam) के रेडवानी पाइन इलाके में सोमवार और मंगलवार की आधी रात को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। मारे गए आतंकवादियों में से एक बासित डार 18 से अधिक मामलों में वांछित था। उन पर पुलिस और निर्दोष नागरिकों की हत्या सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की योजना बनाने का आरोप है।

पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नागरिकों की हत्या के मामले में बासित डार पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। उस पर 2011 में कुलगाम में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या का आरोप था।

Exit mobile version