CG के उत्तर पूर्वी छोर उपेक्षित रहा है, अब CM साय इसी जिले से हैं, विकास के साथ हाथियों से निपटना भी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है
जशपुर/नवप्रदेश। Elephant Terror In CM’s Home District : CG के CM विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। बुधवार की शाम बगीचा वन परिक्षेत्र में मुख्य सड़क पर हाथी ने एक राहगीर महिला को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के झुंड ने ट्राइसिकल पर सवार दिव्यांग सहित दो लोगों पर भी हमला किया जिसमें वे बाल-बाल बचे।
प्रत्यक्ष दर्शी दिव्यांग मनमोहन कोरवा ने बताया कि, वह अपनी भाभी जयंती कोरवा के साथ मैनी से सामरबार जा रहे थे। बताते हैं कि हत्यारे हाथी ने महिला को मरने के बाद बहुत देर तक आसपास किसी को फटकने तक नहीं दिया। घंटों बाद गांव वालों के आने के बाद हाथी जा चूका था।
महिला की मृत्यु की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अमले की टीम जांच के लिए पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि, मृतक महिला का शव बरामद कर उसे उसके परीजनों को सौंप दिया गया है।
तभी सामने एक हाथी आ गया और मेरी भाभी जो ट्राइसिकल को धक्का देते हुए मुझे लेकर जा रही थी। हाथी ने उनको खींचकर अपने सूंड में उठा लिया औऱ पटक दिया जिससे मौके पर मौत ही गई। मैंने और मेरे साथी रामबिहारी कोरवा ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
यहां है हाथियों का आतंक…
पिछले एक हफ्ते से सरगुजा के लुण्ड्रा क्षेत्र में 27 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची हुई है। लेकिन पूरे दिन हाथियों के अलग-अलग दल में बंट जाने से निगरानी में भी दिक्कत होती रही और वन विभाग के कर्मचारी शाम ढलने के बाद हाथियों के जंगल से बाहर निकलने और उनके मूवमेंट का इंतजार करते रहे।
हिदायत इलाके में 6 हाथियों का दल
जशपुर जिले में भी भटके हुए हाथी ने ग्रामीण के घर को तबाह कर दिया है। घर में मौजूद परिवार वालों ने आनन-फानन में भागकर अपनी जान बचाई, वहीं वन अमला ने ग्रामीणों को जंगली हाथी से दूर रहने की हिदायत दी है। इलाके में 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर का है।