Site icon Navpradesh

Elephant Rescue Operation Chhattisgarh : जंगल का शेर गांव में कैद! “बचाओ-बचाओ” की चिंघाड़! से सरगा दहला, 8 घंटे तक चला आपरेशन

Elephant Rescue Operation Chhattisgarh

Elephant Rescue Operation Chhattisgarh

Elephant Rescue Operation Chhattisgarh : ग्राम सरगा खजुरपारा में सोमवार भोर को अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक हाथी गांव के बीच बने पुराने गड्ढे में गिर पड़ा। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। भोर में लगभग चार बजे हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी अपने झुंड से अलग होकर गांव के रास्ते से गुजर रहा था। संकरा और फिसलन भरा रास्ता होने के कारण हाथी का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे किसान के घर के पास बने गहरे गड्ढे में जा गिरा।

गिरते ही हाथी की चिंघाड़ से पूरा गांव गूंज उठा। आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकल आए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और (Elephant Rescue Operation Chhattisgarh) टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी। लगभग 8 घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित निकाला गया।

सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक, गड्ढे के पास की जमीन काफी फिसलन भरी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हाथी के बस्ती के पास फंस जाने से लोग भयभीत हैं, लेकिन वन विभाग लगातार ग्रामीणों को आश्वस्त कर रहा है कि हाथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। ग्रामीणों को गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। (Elephant Rescue Operation Chhattisgarh)

रेस्क्यू अभियान में सबसे बड़ी चुनौती हाथी का विशाल आकार है। उसे लकड़ी की सीढ़ियों से बाहर निकालना संभव नहीं है। ऐसे में वन विभाग ने गड्ढे के पास वाले हिस्से को एक्सीवेटर से चौड़ा करने का काम शुरू किया है। साथ ही गहराई को कम कर ढलानदार रास्ता बनाया जा रहा है ताकि हाथी अपनी ताकत से चढ़कर बाहर निकल सके। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पुराने अनुभवों के आधार पर (Elephant Rescue Operation Chhattisgarh) टीम हाथी को जल्द सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रही है।

इन दिनों सरगुजा अंचल में हाथियों के समूह अक्सर आबादी क्षेत्रों के करीब पहुंच जाते हैं। कई बार हाथी खेतों और गांवों में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाते हैं और खुद भी हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। मुश्किल में फंसे हाथी अक्सर रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग भी करते हैं। यही वजह है कि वन विभाग को उम्मीद है कि इस बार भी हाथी (Elephant Rescue Operation Chhattisgarh) सफलतापूर्वक बाहर आ जाएगा।

फिलहाल सरगा खजुरपारा में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन ग्रामीणों के लिए रोमांच और चिंता दोनों का कारण बना हुआ है। लोग दूर से हाथी की हरकतों और वन विभाग की कोशिशों पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता बरतते हुए हाथी को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। (Elephant Rescue Operation Chhattisgarh)

Exit mobile version