Site icon Navpradesh

Electronics Offers India : ऑनलाइन से सस्ता यहां iPhone 17, टीवी-मैकबुक पर भी भारी छूट

Electronics Offers India

Electronics Offers India

गणतंत्र दिवस से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में ऑफर्स की होड़ मची हुई है। इस कड़ी में क्रोमा (Electronics Offers India) ने अपनी रिपब्लिक डे सेल के तहत स्मार्टफोन, लैपटॉप, मैकबुक, टीवी और होम अप्लायंसेज पर आकर्षक छूट पेश की है। यह सेल ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है और 26 जनवरी तक जारी रहेगी।

इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 17 है, जो एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के बाद इफेक्टिव कीमत पर करीब 47,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉन्च के समय 82,900 रुपये की कीमत वाला यह फोन अब लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है। इसमें 23,500 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस शामिल है, हालांकि एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

iPhone 17 के अलावा iPhone 15 पर भी जोरदार छूट दी जा रही है। रिपब्लिक डे सेल के दौरान इस फोन की इफेक्टिव कीमत करीब 31,990 रुपये बताई (Electronics Offers India) जा रही है, जो इसके सामान्य बाजार मूल्य 59,900 रुपये की तुलना में काफी कम है। इस कीमत में कैशबैक, एक्सचेंज और बोनस ऑफर्स शामिल हैं।

सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का मौका मिल रहा है। खासतौर पर HDFC और Tata Neu कार्ड्स से भुगतान करने पर एप्पल प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त सेविंग की जा सकती है। ऐसे में कई ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्पों की तुलना कर ज्यादा फायदे की डील तलाश रहे हैं।

स्टूडेंट्स के लिए भी यह सेल खास मानी जा रही है। छात्र विशेष ऑफर के तहत मैकबुक पर स्पेशल प्राइसिंग दी जा रही है। मैकबुक एयर स्टूडेंट्स को करीब 55,911 रुपये में मिल (Electronics Offers India) सकता है, जिसमें एक्सचेंज और बैंक कैशबैक शामिल है। इसके अलावा HP OmniBook 5 (13th Gen) जैसे लैपटॉप भी रियायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट सेगमेंट में भी बड़े ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। Samsung Neo QLED 65-इंच टीवी, जिसकी कीमत आमतौर पर 1.75 लाख रुपये है, वह अब करीब 98,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं TCL 55-इंच QLED टीवी 38,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

होम अप्लायंसेज की बात करें तो फ्रंट लोड फुली-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 31,290 रुपये में खरीदी जा सकती है, जबकि सेलेक्टेड एसी की खरीद पर 11,500 रुपये तक के एश्योर्ड फ्रीबीज दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर, यह सेल उन ग्राहकों के लिए खास मौका बन गई है, जो प्रीमियम टेक्नोलॉजी को कम कीमत में घर लाना चाहते हैं।

Exit mobile version