Electricity Rate Hike : विद्युत विनियामक आयोग की ओर से भी दाम बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई
भोपाल/नवप्रदेश। Electricity Rate Hike : विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से बिजली (electricity rate hike) के दाम बढ़ा दिए गए हैं। विद्युत विनियामक आयोग की ओर से भी दाम बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन आयोग ने 1.98 फीसदी दाम बढ़ाने को अपनी मंजूरी दे दी है। विद्युत उपभोक्ताओं को अब मौजूदा दरों की तुलना में प्रति यूनिट 1.98 फीसदी ज्यादा दाम देने होंगे।
दरअसल मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग को 5.73 फीसदी दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन आयोग ने 1.98 फीसदी दाम बढ़ाने को अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनियों ने 40 हजार 16 करोड़ राजस्व की आवश्यकता तथा मौजूदा दरों में 2169 करोड़ रुपए का अंतर बताते हुए 5.73 फीसदी दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन आयोग ने 3 तथा 37 हजार 673 करोड़ की राजस्व आवश्यकता तथास 730 करोड़ के राजस्वांतर को मानते हुए 1.98 फीसदी दाम बढ़ाने को मंजूरी दी है।
30 यूनिट प्रतिमाह खपत पर लागू नहीं नया टैरिफ
हालांकि बिजली का बढ़ा हुआ टैरिफ 30 यूनिट प्रतिमाह तक की खपत करने वालों के लिए लागू नहीं होगा। उन्हें पहले की तरह ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा।