Site icon Navpradesh

Electricity Employees Union : क्या ‘संविदा’ शब्द से मुक्ति मिलेगी ?

Electricity Employees Union : Will there be freedom from the word 'contract'?

Electricity Employees Union

आज निकली मशाल रैली

रायपुर/नवप्रदेश। Electricity Employees Union : छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ की हड़ताल के पांचवें दिन शनिवार को वे अपनी मांगों पर डटे रहे। कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण एवं विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदाकर्मियों सहित दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर बूढ़ा तालाब में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे है। आंदोलनरत कर्मियों ने आज मशाल रैली निकाली है।

बिजली हादसों में शहीद हुए ठेका मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे इन मजदूरों को उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार उनके दर्द को समझकर ‘संविदा’ शब्द से मुक्ति दिलाएगी।

नुक्क्ड़ नाटक में रो पड़े थे मंच पर

विद्युत संविदा कर्मचारी (Electricity Employees Union) ने तीसरे दिन नुक्क्ड़ नाटक का मंचन करते समय अपनों की याद में रो पड़े थे। मंच पर बिजली दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। नियमितीकरण सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से बूढ़ा तालाब में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू है। इसी कड़ी में गुरुवार को नाट्य के माध्यम से घातक विद्युत दुर्घटना की पीड़ा बताई। इस दौरान दुर्घटना में अपने एकलौते बेटे को खोने वाले पीडि़त परिवार के परिजन मंच में ही भावुक होकर रो पड़े।

कंपनी प्रबंधन की सदबुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा

इससे पूर्व बीते कल 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ (Electricity Employees Union) के प्रतिनिधि मंडल एवं कंपनी प्रबंधन के बीच ढाई घंटे चले द्विपक्षीय बात की, लेकिन कंपनी प्रबंधन संघ के किसी भी मांग पर सहमति न बनने से संघ ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। वहीं संविदा बिजली कर्मचारियों के विकराल आंदोलन के देख छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आये हजारों विद्युत संविदा कर्मचारियों को सम्बोधित कर उत्साह वर्धन कर उनके मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन किया। वही हड़ताल के पांचवे दिन तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा द्वारा धरनास्थल में सभी विद्युत संविदा कर्मचारियों कम्पनी प्रबंधन और सरकार के सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया गया।

इस तरह विद्युत संविदाकर्मियों का होता शोषण

ये है सूत्रीय मांग

चरणबद्ध आंदोलन

Exit mobile version