Electric tractor in India : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया
नई दिल्ली/ए.। Electric tractor in India : देश में सीएनजी आधारित ट्रैक्टर बनाया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर अब इलेक्ट्रिक (Electric tractor in India) ट्रैक्टर लॉन्च करने की तैयारी चल रही। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 15 दिन में लॉन्च हो जाएगा। इसका ऐलान किसी निजी कंपनी ने नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।
सरकार वाहनों के इलेक्ट्रिकरण पर जोर दे रही है। प्रदूषण कम करने के लिए नई नई योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है। अब पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए अब सरकार देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर उतारने जा रही है। गडकरी ने Go Electric कैंपेन के शुभारंभ के मौके पर कहा कि सरकार अगले 15 दिन के भीतर देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करेगी।
मंत्रालयों के सभी अफसरों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्य करने का दिया सुझाव
इसके अलावा उन्होंने सरकारी मंत्रालयों और विभाग के सभी अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना अनिवार्य करने की भी बात कही। गडकरी ने सरकार को एक सुझाव भी दिया है। कहा है कि सरकार को घरों में रसोई गैस खरीदने के लिए समर्थन देने के बजाय बिजली पकाने के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी देनी चाहिए। यह भी कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए।