200 अफसरों के तबादले, डीजीपी आरआर स्वैन की जगह लेंगे नलिन प्रभात नए डीजीपी
नवप्रदेश डेस्क। Electoral Changes In Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। शुक्रवार दोपहर में ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया है। प्रभात 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल के प्रमुख की भूमिका संभालेंगे।
आईजी से एसएसपी रैंक के 33 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें आईजी सीआईडी, रेंज डीआईजी और जिला एसएसपी का पूरा प्रभार शामिल हैं। एक दिन पहले गुरुवार की शाम को विभिन्न विभागों के 88 आईएएस और केएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। सूत्रों का कहना है कि अगले 3 घंटों में तबादलों की एक और सूची जारी होने की उम्मीद है।
उल जमां को डीआईजी किया नियुक्त
आईपीएस अधिकारी मकसूद उल जमां को उत्तर कश्मीर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया है। जबकि शोपियां, उधमपुर, रियासी, रामबन, जम्मू, पुंछ, कठुआ, डोडो, राजौरी, पुंछ और गंदेरबल के एसएसपी का तबादला कर इन जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।