-आखिरी चरण की वोटिंग के कुछ देर बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे
नई दिल्ली। Lok Sabha Exit Poll Result 2024: अप्रैल महीने से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव आज अंतिम चरण में पहुंच गया है। शनिवार 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। 44 दिनों की चुनाव प्रक्रिया के बाद वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। हालांकि उससे पहले देश में हर तरफ एग्जिट पोल की चर्चा हो रही है। एग्जिट पोल के नतीजे आने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग ने एक बड़ा ऐलान किया है।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद देश की सभी 543 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आखिरी चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Poll Result 2024) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल को लेकर मीडिया समूहों को अहम निर्देश जारी किए हैं।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने शाम 6:30 बजे से पहले एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर यह आदेश दिया है। चुनाव आयोग (Lok Sabha Exit Poll Result 2024) ने स्पष्ट किया है कि अगर इस आदेश का उल्लंघन किया गया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (1951) की उपधारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर दो साल की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडनीय है। चुनाव आयोग का कहना है कि 1 जून शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक रहेगी। यानी कोई भी टीवी चैनल या अन्य मीडिया हाउस 1 जून शाम 6.30 बजे के बाद ही एग्जिट पोल का लाइव प्रसारण कर सकेगा।
इस साल का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता में है। बीजेपी दावा कर रही है कि इस साल के लोकसभा चुनाव में भी वह लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी। वहीं कांग्रेस भारत अघाड़ी के जरिए विपक्ष के साथ चुनाव में उतरी थी। भारत अघाड़ी ने भी 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। इसलिए संभावना है कि जल्द ही आने वाले एग्जिट पोल से तस्वीर साफ हो जाएगी।