रायपुर/नवप्रदेश। Election Commission : चुनाव आयोग ने पार्टी फंड की जानकारी नहीं देने वाले राजनीतिक पार्टियों पर शिकंजा कस सकता है। छत्तीसगढ़ की पार्टियों ने अपनी आमदनी की जानकारी नहीं देकर फंड की जानकारी छुपायी है।
आयोग की शिकंजा कसने की है तैयारी
आपको बता दें कि पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को हर वर्ष पार्टी फंड की जानकारी देनी होती है। जिन पार्टियों ने आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दिया है। उनमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा आदि जिलों की पार्टी शामिल हैं। कई पार्टियों का कार्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। 31 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से पार्टी फंड की जानकारी को लेकर आयोग जल्द अंतिम नोटिस जारी कर सकता है। पार्टी फंड की जानकारी नहीं देने वाली पार्टियों पर मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है।
ये राजनीतिक दल जिन्होंने नहीं दी जानकारी
भारतीय स्वतंत्र पार्टी जिला बलरामपुर, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी जिला कोरबा, राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी रायपुर, आजाद जनता पार्टी भिलाई, भारतीय दलित कांग्रेस अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी रायपुर, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा बालोद, छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी सरगुजा, जय छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच भिलाई, सुंदर समाज पार्टी रायगढ़, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी रायपुर, राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी भिलाई,
प्रजातंत्र कांग्रेस पार्टी रायगढ़ , पृथक बस्तर राज्य पार्टी रायपुर, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी कोरिया, राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी रायपुर, (Election Commission) भारतीय पिछड़ा दल जिला बिलासपुर, छत्तीगढ़ियां पार्टी कोरबा, शक्ति सेना (भारत देश) रायपुर, भारतीय सदभावन समाज पार्टी जिला जिला बिलासपुर,
भारतीय प्रजातांत्रिक शुद्ध गांधीवादी कृषक दल जिला जांजगीर, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड दुर्ग, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बिलासपुर, धूम सेना जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ नवनिर्माण सेना रायपुर, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एकता पार्टी जिला जांजगीर-चांपा, आप सब की अपनी पार्टी जिला (Election Commission) बिलासपुर।