रायपुर/नवप्रदेश। Election Campaign : प्रदेश के गृहमंत्री और खैरागढ़ चुनाव अभियान समिति के संयोजक ताम्रध्वज साहू प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा के जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं।
उन्होंने बगमर्रा, धनगांव, मड़ौदा, शेरगढ़ में जीवंत जनसंपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में बताते एवं उनसे मिले (Election Campaign) लाभ के संबंध में चर्चा कर खैरागढ़ विधानसभा के विकास के लिए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील की।
जनहितकारी नीतियों के दम पर गढ़ रहे हैं नवा छत्तीसगढ़
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान योजना, गोधन न्याय योजना सहित शिक्षा, स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर (Election Campaign) प्रदेश के किसानों, आदिवासी भाई-बहनों, युवाओं एवं महिलाओं की उन्नति करने और नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने हेतु लिए संकल्प को पूरा करने का काम कर रही है।