Site icon Navpradesh

चौथे चरण की वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

नईदिल्ली । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चरण में भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और पी.पी. चौधरी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट समेत नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में मतदान हो गया जबकि चौथे चरण में दूसरे हिस्से का मतदान आज, और पाँचवें चरण में तीसरे हिस्से का मतदान होना है। चौथे चरण में कुल 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। एक लाख 40 हजार 849 मतदान केंद्रों पर 12,79,58,477 मतदाता वोट डाल रहे हैं जिनमें 6,73,22,777 पुरुष, 6,06,31,574 महिला और 4,126 किन्नर हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की बेगुसराय सीट से, गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर सीट से, पी.पी. चौधरी राजस्थान की पाली सीट से भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी नेता एस.एस. अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की बर्द्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।इस चरण में महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, ओडिशा और मध्य प्रदेश की छह-छह, बिहार की पाँच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान होना है जबकि अनंतनाग सीट के तहत पुलवामा जिले में वोट डाले जायेंगे। इसके साथ ही आज के मतदान के बाद महाराष्ट्र की सभी 48 और ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जायेगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड में आज मतदान का पहला चरण है।

Exit mobile version