Site icon Navpradesh

मुख्यमंत्री आज बलौदाबाजार-बिलासपुर जिले के दौरे पर

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम टुन्ड्रा में आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। बलौदाबाजार से सीएम श्री बघेल सीधे चकरभाठा-बिलासपुर आएंगे और यहां से एरीगेशन कालोनी ग्राउंड रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे ग्राम टुनड्रा विकासखंड बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल टुन्ड्रा से सीधे चकरभाठा एयरस्ट्रीप बिलासपुर रवाना हो जाएंगे। यहां से वे दोपहर 3.15 बजे एरीगेशन कालोनी मैदान बिलासपुर रवाना हो जाएंगे। यहां दोपहर 3.40 बजे वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे तथा शाम 4.30 बजे संकरी बिलासपुर पहुंच जाएंगे तथा यहां आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। शाम 5 बजे वे वापस चकरभाठा एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे और यहां से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री बघेल शाम 6.25 बजे भिलाई में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे।

Exit mobile version