मुंबई, नवप्रदेश। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस दौरान जहां बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, ऐसे में लोगों की निगाहें इस फिल्म पर टिकी थीं।
लेकिन हिंदी (Ek Villain Returns) सिनेमा के दर्शकों मोहित सूरी की इस फिल्म ने भी निराश किया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है।
दरअसल, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का टोटल मेकिंग बजट 70 से 80 करोड़ रुपए का है। इसलिए ट्रेड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे थे कि अगर फिल्म तकरीबन 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस का खाता (Ek Villain Returns) खोलती है तो अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है। लेकिन अब कमाई के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने पहले बस 5 से 6 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है।
आपको बता दें कि ये आंकड़ा भी फिल्म ‘शमशेरा’ की ओपनिंग की तरह निराशाजनक रहा है। हालांकि हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो ‘एक विलेन रिटर्न्स’ साल 2022 की 7वीं सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। देखिए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट…
भूल भुलैया 2 – 13.50 करोड़
बच्चन पांडे – 12.30 करोड़
पृथ्वीराज – 10.50 करोड़
शमशेरा – 10 करोड़
गंगूबाई काठियावाड़ी – 9.60 करोड़
जुग जुग जियो – 8 करोड़
एक विलेन रिटर्न्स- 6.50 करोड़