नवप्रदेश डेस्क। ED’s Action In National Herald Case : ED ने कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। यंग इंडिया के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच जो की गई है उसमे सोनिया और राहुल गांधी की कंपनी में 76% हिस्सेदारी है। ED ने पूर्व में सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की है।
अगस्त के शुरुआती दिनों में ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। विदित हो कि नेशनल हेराल्ड केस सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था।
ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था।