महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में ईडी में दो एसपी तलब, कवर्धा SP अभिषेक पल्लव से पांच घंटे चली पूछताछ
रायपुर/नवप्रदेश। ED Summoned Two IPS : महादेव ऑनलाईन गेमिंग ऐप मामले में ED ने दो जिलों के IPS को पूछताछ के लिए तलब किया है।
इनमें कवर्धा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से कल पूछताछ गई। आज शुक्रवार को रायपुर SSP से ED पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक SSP प्रशांत अग्रवाल ED दफ्तर में ही थे।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने पहले उनके व्हाट्सएपर पर समंस किया। इसके बाद कॉल करके सूचना दिया। अभिषेक कल दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के पचपेड़ी चौक स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे करीब पांच घंटे पूछताछ चली।
कवर्धा SP से दुर्ग पोस्टिंग के दौरान महादेव ऐप के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली गई। ईडी ने उनसे एक मीडिया द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन के बारे में भी पूछा।
इसके बाद ईडी ने उन्हें वापिस जाने कह दिया। शाम पांच बजे अभिषेक पल्लव कवर्धा के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद ईडी ने आज रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को सुबह साढ़े दस बजे ईडी आफिस बुलाया था। प्रशांत से इडी आफिस में पूछताछ शुरू हुई है।
बता दें महादेव ऐप के कथिम संचालक शुभम सोनी ने एक वीडियो जारी कर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत कई लोगों का नाम लिया था।
इनमें से CM भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वीडियो जारी कर उनकी छबि को नुकसान करने वाले तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है।
ड्राइवर असीम दास और आरक्षक भीम रायपुर कोर्ट में पेश
महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर चल रहे कैश कोरियर असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी दोनों की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
2 नवंबर को ईडी ने असीम दास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार किया था। असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को ED ने रिमांड में लिया था। बताते हैं कि दोनों से ED को कई रहस्यमय जानकारियां मिली हैं।