Site icon Navpradesh

भूपेश के बेटे को ईडी ने भेजा समन, शराब घोटाले से जुड़े सबूतों पर होगी पूछताछ

रायपुर। (Chaitanya son of former CM Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन भेजा है। चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस दौरान ईडी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी ने बघेल निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी।

सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED ने दबिश दी थी। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास पर शराब घोटाला मामले में श्वष्ठ ने रेड मारी थी। दो गाडिय़ों में पहुंची अफसरों की टीम घर पर कई दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ भी हुई। प्रदेशभर के 14 जगहों पर श्वष्ठ ने कार्रवाई की थी।

शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई

रेड को लेकर ईडी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि,ईडी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और करीबी सहयोगी भूपेश बघेल, पुत्र, लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ??पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि, चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।

ईडी ने 6 मोबाइल किया जब्त

ED के अधिकारियों ने दास्तावेज जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ED की टीम।

Exit mobile version