Site icon Navpradesh

ED Raid Durg : रेलवे कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी…सीआरपीएफ की मौजूदगी में सुबह-सुबह कार्रवाई…

Action taken early in the morning in the presence of CRPF

ED Raid Durg

दुर्ग में होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के घर ईडी की छापेमारी से हड़कंप। रेलवे कांट्रेक्ट, मिड डे मील और रेल नीर घोटाले से जुड़े कनेक्शन की जांच तेज।

रायपुर/दुर्ग, 15 जुलाई। ED Raid Durg : रेलवे के ठेके और मिड डे मील जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े एक कारोबारी समूह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग शहर में स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित निजी निवास पर आज सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी।

बताया जा रहा है कि टीम में ईडी के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। तीन इनोवा वाहनों में आई टीम ने सीधे घर को घेरा और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। कारोबारी ग्रुप के नाम से कई अलग-अलग फर्में संचालित होती (ED Raid Durg)हैं। यही ग्रुप पहले की सरकार के समय मिड डे मील के एक बड़े अनुबंध का हिस्सा भी रह चुका है।

सूत्रों का कहना है कि इस परिवार का नाम रेल नीर घोटाले से भी जुड़ा रहा है। हालांकि इस कारोबारी परिवार के तीन भाइयों के बीच अब संपत्ति और कारोबार का बंटवारा हो चुका (ED Raid Durg)है। फिर भी प्रारंभिक जानकारी यही है कि रेड किस भाई के ठिकानों पर हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गौर करने वाली बात ये है कि इस परिवार के पास राजधानी रायपुर में एक बड़ा फाइव स्टार होटल ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ भी है। ऐसे में यह छापेमारी केवल दुर्ग तक सीमित रहेगी या राजधानी तक भी पहुंचेगी, इसे लेकर अटकलें तेज हैं।

Exit mobile version