ED Notice to Wife of Sanjay Raut : 55 लाख के कर्ज के मामले को लेकर जारी किए जाने की बात सामने आई है
मुंबई/ए.। ED Notice to Wife of Sanjay Raut : शिवसेना नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने नोटिस जारी किया है। हालांकि संजय राउत ने नोटिस नहीं मिलने का दावा किया है।
लेकिन ये नोटिस (ED Notice to wife of sanjay raut) 55 लाख के कर्ज के मामले को लेकर जारी किए जाने की बात सामने आई है। न्यूज 18 लोकमत ने इस संबंध की खबर प्रकाशित की है। रिपोर्ट के मुताबिक पीएमसी बैंक घोटाला प्रकरण में एडीआईएल के वाधवा बंधुओं पर कार्रवाई की गई थी।
गोरेगांव के एक पुनर्विकास प्रकल्प में एचडीआईएल की आर्थिक अनियमतिता सामने आई थी। जिसके कारण यह कार्रवाई की गई थी। शुरुआत में इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही थी जिसके बाद मामला ईडी को सौंपा गया।
वाधवा बंधु की जांच में प्रवीण राउत का नाम सामने आया था। प्रवीण राउत भी शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी होने की जानकारी है। प्रवीण राउत की पत्नी के अकाउंट में से वर्षा राउत को 55 लाख रुपए दिए जाने की जानकारी सामने आई है। जिससे अब ईडी को इस बात की जानकारी चाहिए कि ये पैसे कैसे लिए गए।
शपथ पत्र में राउत कर चुके 55 लाख का जिक्र
खास बात यह है कि राज्यसभा सदस्य पद के शपथ पत्र में संजय राउत ने इस पैसों का उल्लेख किया है। वर्षा राउत को दिए गए ये 55 लाख रुपए कर्ज के रूप में दिए जाने का उल्लेख है। लेकिन अब इन पैसों को लेकर ईडी ने वर्षा राउत को कल यानी मंगलवार 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
शायद कार्यालय में अटका हो नोटिस
इस बीच मुंबई में पत्रकारों से बोलते हुए संजय राउत ने ईडी के नोटिस (ed notice to wife of sanjay raut) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- ईडी द्वारा जारी कोई भी नोटिस अब तक मुझे नहीं मिला है। भाजपा के नेते ईडी के नोटिस के बारे में बोल रहे हैं। इसलिए मैंने अपना आदमी ईडी ऑफिस में भेजा है। शायद नोटिस कार्यालय में अटका हो। उनका आदमी अभी नोटिस लेकर निकला होगा।