नई दिल्ली/ नवप्रदेश। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal vora) और हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupindar singh hudda) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।
यह कार्रवाई कांग्रेस प्रवर्तित एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को पंचकुला जमीन आवंटन मामले में की गई है।
ईडी (ED) सूत्रों ने कहा कि चंडीगढ़ के पास स्थित पंचकुला अदालत में पीएमएलए एक्ट के तहत इस मामले में शिकायती मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। यह केस एक प्लाट के आवंटन से जुड़ी अनियमितताओं व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जो पंचकुला के सेक्टर 6 के सी 17 में स्थित था। इस प्लाट को तत्कालीन हुड्डा सरकार द्वारा 1992 में एजेएल को दिया गया था।
गौरतलब है कि एजेएल को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इनमें कुछ गांधी परिवार के सदस्य भी हैं। गौरतलब है कि ईडी (ED) इस मामले में 64 करोड़ 93 लाख रुपए को प्लाट पहले ही अटैच कर चुका है। और यह इस केस की पहली चार्जशीट है।