ED Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित (ED Liquor Scam Case) शराब घोटाला एक बार फिर चर्चा में है। आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 13 अक्टूबर तक कर दी गई है। सोमवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से यह आदेश दिया गया।
चैतन्य बघेल को ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 24 सितंबर को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। वहीं उनकी ओर से दायर जमानत अर्जी पर अदालत 8 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। इससे पहले, चैतन्य को ईडी ने 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन भिलाई से गिरफ्तार किया था।
ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त जांच में यह खुलासा हुआ है कि 2018 से 2021 के बीच आबकारी विभाग और निजी शराब कारोबारी गठजोड़ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये का (ED Liquor Scam Case) घोटाला किया गया। इस अवैध कारोबार से न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, बल्कि भ्रष्टाचार का बड़ा नेटवर्क भी उजागर हुआ।
इसी मामले में अन्य आरोपित दीपेंद्र चावड़ा को भी सोमवार को अदालत में पेश किया गया और उसे भी 13 अक्टूबर तक जेल भेजा गया।
कानूनविदों के मुताबिक, यह मामला न केवल न्यायिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि इसका असर प्रदेश की राजनीति पर भी गहरा पड़ेगा। भाजपा इस मुद्दे को चुनावी मंचों पर उठाकर कांग्रेस को घेर रही है, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है।