Site icon Navpradesh

ED BREAKING : IAS समीर विश्नोई सहित तीनों की रिमांड 6 दिन और बढ़ी, ED के सवालों में बीतेगी दिवाली

ED BREAKING,

रायपुर, नवप्रदेश। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए IAS समीर विश्नोई समेत तीनों आऱोपियों की ऱिमांड 6 दिन और बढ़ गई है।

न्यायालय ने तीनों आऱोपियों को पूछताछ के लिए 6 दिन की ईडी की रिमांड में फिर से भेज दिया (ED BREAKING) है। इससे पहले तीनों आरोपियों की 8 दिन की रिमांड पूरी होने पर उन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी ने कोर्ट में पेश अपनी दलील में कहा कि पूछताछ में कहा कि पूछताछ में जैसा सहयोग मिलना था वैसा नहीं मिला। इसलिए अभी आरोपियों से औऱ पूछताछ की जानी बाकी है। जिसमें अपराध से जुड़े और भी कई अहम सबूत मिलना बाकी है।

ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी कि समीर विश्नोई के घर से उन्हें 47 लाख रुपये कैश, 4 किलो सोना औऱ 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके अलावा गिरफ्तार दोनों आऱोपियों के पास से भी 6.5 करोड़ रुपये की नगदी और सोना मिला था।

Exit mobile version