Site icon Navpradesh

Earthquack : फिर हिली धरती, महसूस किए 4.1 तीव्रता के झटके

अमृतसर, नवप्रदेश। पंजाब के अमृतसर में आज तड़के अचानक धरती कांप उठी। यहां क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब के अमृतसर से 145 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे थी। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

गौरतलब है कि एक हफ्ते के भीतर दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। बीते मंगलवार देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई थी। वहीं शनिवार को भी शाम करीब 7.57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

Exit mobile version