E-category contract के लिए 2 हज़ार 13 युवाओं ने कराया पंजीयन

E-category contract के लिए 2 हज़ार 13 युवाओं ने कराया पंजीयन

E category contract,

File Photo

 तीन युवाओं को 7 कार्यों के लिए 42.45 लाख रूपए का कार्यादेश जारी

रायपुर/नवप्रदेश। बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार (E-category contract)के अवसर उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्माण कार्यों में ठेका के लिए अभिनव पहल करते हुए ‘अ‘, ‘ब‘, ‘स‘, ‘द‘ श्रेणी के बाद ई-श्रेणी में पंजीयन शुरू किया है। इस व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक ई-श्रेणी में पंजीयन के लिए प्राप्त 2501 आवेदनों के विरूद्ध 2013 ठेकेदारों का पंजीयन किया गया है।

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर बिलासपुर जिले में ई वर्ग के तीन युवा ठेकेदारों (E-category contract)को मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहंुच मार्गो के निर्माण के लिए कुल 42 लाख 45 हजार रूपए लागत के 7 कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किया गया है। मंत्री श्री साहू ने कार्य शुरूआत के सभी युवा ठेकेदारों को शुभकामनाएं दी है।

E-category contract: कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 बिलासपुर द्वारा जारी कार्योदेश के तहत मेसर्स नर्वदेश्वर प्रसाद पटेल को शासकीय धान उपार्जन केन्द्र भवन बेलगहना में पहंुच मार्ग के लिए 6.47 लाख रूपए, शासकीय हाई स्कूल भवन केकराडीह में पहंुच मार्ग निर्माण के लिए 3.78 लाख रूपए, शासकीय प्रायमरी स्कूल भवन केन्दा में पहंुच मार्ग के लिए 3.78 लाख रूपए और प्रायमरी स्कूल भवन केन्दाडांड में पहंुच मार्ग के लिए 3.78 लाख रूपए का कार्यादेश जारी किया गया है। इसी तरह श्री बलदेव बर्मन को शासकीय प्रायमरी स्कूल भवन तुलुफ में पहंुच मार्ग के लिए 13.82 लाख रूपए और मेसर्स सुरेन्द्र कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स को शासकीय हाई स्कूल भवन अमने में पहंुच मार्ग के लिए 7.04 लाख रूपए एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी भवन सल्का नवागांव में पहंुच मार्ग के लिए 3.78 लाख रूपए का कार्यादेश जारी किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *