Site icon Navpradesh

Dyspepsia : पाचन-अपच: घर में मौजूद है देसी इलाज, ऐसे करें उपाय..

Dyspepsia, Indigestion-indigestion, home remedies are available, take such measures,

dyspepsia

अपाचन अपच

Dyspepsia: अधिक केले खाने पर हुए अजीर्ण से राहत पाने के लिए दो चम्मच घी खाएं। 0 सोंठ, काली मिर्च, पीपरी और सेंधा नमक समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाएं। यह चूर्ण 5 ग्राम की मात्रा में छाछ में डालकर पीने से अजीर्ण दूर होता है। फेनी और पापड़ पचाने के लिए सहिजन का बीज अति उत्तम है ।

फालसा या बेल अधिक खा लेने पर नीम की निम्बोरी खाने से वो आसानी से पच जाता है। खिचड़ी अधिक खा लेने पर दो चुटकी सेंधा नमक का सेवन उसे पचा देता है।

अधिक पानी पी लिया हो तो थोड़ी-सी अजवायन खा लें। चावल पचाने के लिए गर्म जल ऊपर से पी लें। आम अधिक खा लेने पर उन्हें पचाने के लिए ऊपर से दूध पीजिए। पांच ग्राम तुलसी के पत्ते एवं पांच से दस काली मिर्च एक साथ बारीक पीस करके चाट लें, अजीर्ण के सारे विकार दूर हो जाएंगे।

यह उपाय इन्टनेट के माध्यम से लिए गए है कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श कर ही उपचार करे ।

Exit mobile version