Durga Pandal Fire : भारत माता चौक पर सजाए गए भव्य दुर्गा पंडाल में देर रात अचानक आग लगने से माहौल अफरा-तफरी का हो गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से भड़की, जिसने देखते ही देखते पंडाल के पीछे के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई, जिससे भक्तों बीच गहरी व्यथा और मायूसी का माहौल है।
समय रहते निकले भक्त
घटना के वक्त पंडाल के भीतर चार श्रद्धालु (Durga Pandal Fire) मौजूद थे, जो आग लगते ही तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
पीछे का हिस्सा जला, आगे का हिस्सा सुरक्षित
आग की लपटों ने पंडाल के पीछे के हिस्से को पूरी तरह जला दिया, हालांकि सामने का भाग सुरक्षित बच गया। आयोजन समिति (Durga Pandal Fire) ने बताया कि इस बार पहली बार यहां इतना आकर्षक और भव्य पंडाल तैयार किया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
श्रद्धालुओं और समिति में मायूसी
आग की घटना ने आयोजन समिति और भक्तों दोनों को हैरान-परेशान कर दिया है। भक्तों का कहना है कि मां दुर्गा की प्रतिमा का खंडित होना उनके लिए भावनात्मक झटका है। फिलहाल समिति ने क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।