Durga Idol Immersion Tragedy : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया की सड़क धंसने से तालाब में जा गिरी। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आठ बालिकाएं भी शामिल हैं। अन्य लापता श्रद्धालुओं की तलाश देर रात तक जारी रही।
कैसे हुआ हादसा
पाडलफाटा गांव से श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकले थे। तालाब के ऊपर से गुजरने वाले पुल पर जैसे ही ट्रॉली आगे बढ़ी, सड़क का हिस्सा धंस गया और ट्रॉली पानी में समा गई। इस पर सवार 25 से अधिक लोग अचानक तालाब में गिर पड़े।
राहत व बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों की मदद से अब तक 12 शव तालाब (Durga Idol Immersion Tragedy) से निकाले जा चुके हैं। मृतकों में अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
शोक और सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगा।
प्रशासनिक स्थिति
हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकता लापता (Durga Idol Immersion Tragedy) लोगों की तलाश और घायलों का उपचार है। हादसे की विस्तृत जांच बाद में की जाएगी।