Site icon Navpradesh

Durg के वाट्सएप ग्रुप के सदस्य लॉकडाउन में बने जरूरतमंदों का सहारा

durg, whatsapp group, lockdown, distributing food, navpradesh,

durg, whatsapp group, food distribution

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग (durg) के वाट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) ‘रक्षक’ द्वारा लॉकडाउन (lockdown) में जरूरतमंद लोगों को लगातार भोजन वितरण (distributing food) किया जा रहा है। गुरुवार को भोजन वितरण का 14वां दिन था।

दुर्ग (durg) के वाट़्सऐप ग्रुप (whatsapp group) के एडमिन अजहर जमील ने बताया कि लॉकडाउन (lockdown) में करीब 350 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है। वाट्सऐप ग्रुप के सदस्यों की ओर से नई गंज मंडी, नवीन प्रसूति वार्ड जिला अस्पताल, मिलपारा, उडिय़ा बस्ती, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, चंडी मंदिर क्षेत्र, हरना बांधा, कोतवाली क्षेत्र में पुलगांव के पेट्रोलिंग के माध्यम से, भिलाई में शादाब ग्रुप के माध्यम से भोजन वितरण (distributing food) कार्य किया गया। गुरुवार को ग्रुप की ओर से 6 परिवारों को 10 दिन की राशन सामग्री भी प्रदान की गई। राशन सामग्री के लिए अजातशत्रु सर ने राशि प्रदान की।

इन सदस्यों का रहा खास योगदान


ग्रुप के सदस्य- फजल फारुखी, राजेश सराफ , अजय गुप्ता, रमेश पटेल,डॉ संतोष रॉय, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, आनंद बोथरा, अंसार, अफजल, आबिद, गोलू चौहान, सुनील भाई, राधे जी, सूरज आसवानी, असलम कुरेशी, रिजवान खान, राजू खान आदि के सहयोग से लगातार 14वें दिन मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचान के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन का छत्तीसगढ़ में सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

इस दौरान स्यंसेवी संस्थाओं के साथ ही लोग ग्रुप बनाकर एक दूसरेउ के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर रहे हैं। इस क्रम में दुर्ग के वाट्सग्रुप के सदस्यों द्वारा की जा रही पहल को अपने आप में अनोखा माना जा रहा है। क्योंकि इस ग्रुप के सदस्यों ने यह बता दिया है कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ जुड़ाव संकट की घड़ी में कैसे समाज सेवा में तब्दील हो सकता है। वाट्सऐप ग्रुप के सदस्यों की दुर्ग में काफी सराहना हो रही है।

Exit mobile version