Site icon Navpradesh

Durg Rocket Launching : ISRO आज दुर्ग से छोड़ रहा रॉकेट, नतीजे होंगे बड़े…

durg rocket launching, bit college, isro, navpradesh,

durg rocket launching

दुर्ग से रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की 8  सदस्यीय टीम पहुंची बीआईटी कॉलेज

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग से रॉकेट लॉन्च (durg rocket launching) किया जा रहा है। बीआईटी कॉलेज (bit college) के प्रांगण से लगातार दो दिन ये काम किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (isro) की ओर से कॉलेज प्रांगण से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा।

बीआईटी कॉलेज (bit college) प्राचार्य डॉ अरुण अरोरा ने बताया कि इसके लिए इसरो (isro) के वैज्ञानिकों की टीम उनके कॉलेज में पहुंच चुकी है। हैदराबाद से आई इस टीम में 8 वैज्ञानिक है। ये वैज्ञानिक तमाम संसाधनों से लैस होकर बस से दुर्ग पहुंचे है।

दो दिन होगी लॉन्चिंग

ऐसा है आज का कार्यक्रम

10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी ले रहे भाग

ऐसे होगी रॉकेट लॉन्चिंग

ये खास शख्सियत भी पहुंचीं

ये होंगे परिणाम

०००००

Exit mobile version