दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग की शिवनाथ नदी में रविवार की देर रात एक कार नदी में डूब (Durg News) गई। कार में 5 लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बाढ़ की वजह से नदी के पास बैरिकेड्स भी लगाकर रखे थे। ताकि नदी के पास कोई न पहुंच पाए।
लेकिन कार बैरिकेड्स को हटाकर सीधी नदी में जा डूबी। रात को जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदी में सर्चिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद अभी तक कुछ सामने (Durg News) नहीं आ पाया है।
लेकिन शिवनाथ नदी में सर्चिंग लगातार जारी है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आत्महत्या है या कोई हादसा।
घटना स्थल से कुछ दूर पर ईंट भट्ठा बनाने वाले रहते हैं। उन्होंने बताया कि कार बैरिकेड्स के पास कुछ समय के लिए (Durg News) रुकी। इसके बाद कार से दो तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई।
नदी में कार बह जाने की सूचना लोगों ने डायल 112 को दिया। इसके बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। रात में काफी देर सर्च करने के बाद कहीं कुछ नहीं पता चला। जैसे ही सुबह हुई तड़के से ही गोताखोरों टीम वोट लेकर नदी में उतर गए हैं।