दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग से एक तरफा प्यार का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने एक तरफा प्यार ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया और खुद फांसी के फंदे पर लटक गया।
युवक, युवती के घर उससे प्यार का इजहार करने के लिए गया था। लेकिन युवती ने मना कर दिया। युवक ने पहले युवती का गला रेता फिर खुद भी खेत में जाकर फांसी पर लटक गया।
मामला दुर्ग के जामगांव का है। जहां श्रवण कुमार नेताम (22 वर्ष) अपने पड़ोस की युवती धनेश्वरी यादव (22 वर्ष) से एक तरफा प्रेम करता था। धनेश्वरी उसे पसंद नहीं करती थी। 1 नवंबर की देर शाम अचानक आरोपी युवती के घर पहुंचा।
वह उसकी हत्या करने के लिए अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर गया था। वह युवती से कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। अगर वो उसकी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होगी।
आरोपी ने धनेश्वरी के गले में वार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 और जामगांव आर पुलिस को फोन करके सूचना दी। जामगांव आर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची। इसके बाद आरोपी श्रवण को खोजबीन में जुट गई।
पुलिस श्रवण को पकड़ने के लिए तलाश कर ही रही थी कि उन्हें पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस गब्दी गांव के सुनसान क्षेत्र में खेत किनारे पहुंची। वहां पेड़ पर उसने फांसी लगाई थी। पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भिजवाया।