भिलाई । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याषी विजय बघेल ने यहॉ अंितम दिनो में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी । पार्टी के तमाम दिगज नेताओ के साथ आज उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में सघन जनसंपर्क किया व सभाएं ली । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र को नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, विजय भैया जिन्दाबाद और जय जय राम के नारो से गुंजा दिया । भाजपा प्रत्याषी बघेल ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणो से बातचीत करते हुए कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने जो काम किया उससे स्थानीय बेरोजगारो के लिए रोजगार के अवसर कम हो गए । कांग्रेस के षासन काल में किसानो ने सर्वाधिक आत्महत्याएं की हैं । भाजपा प्रत्याषी विजय बघेल ने कहा कि आजाद भारत देष में गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी,किसानो की आत्महत्या के मुद्दो पर कितने साल पहले से चर्चा चल रही हैं । साठ वर्शो तक सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने आम जनता से इन समस्याओ को खत्म कर देने का बार-बार वादा किया और इन्ही वादो के सहारे वह सत्ता हासिल कर लेती रही । हमेषा झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने कभी भी देष के किसानो मजदूरो गरीबो की समस्याओ की ओर ध्यान नही दिया । उसे तो घुसपैठिए अधिक अच्छे लगते हैं जिन्हे वह देष में प्रवेष दिलाकर अपना वोट बैंक बनाती रही हैं । इस जनसंपर्क दौरे के दौरान विजय बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वांगत किया । उनके साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेल चन्दन, छाया विधायक जागेष्वर साहू विषेश रूप से उपस्थित थे । विजय बघेल का काफिला क्षेत्र में जहॉ भी पहुंचा उसका पटाखे फोड़कर व जोषीले नारे बाजी के साथ भव्य स्वांगत किया गया । काफिले में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे थे । कार्यकर्ताओ ने विभिन्न चैक चैराहो पर अपने नेताओ का पुश्पहार पहनाकर भी स्वांगत किया ।