Site icon Navpradesh

शिक्षा समिति की बैठक: शंकर नगर पानी टंकी मैदान में बास्केट बॉल व बैडमिंटन कोट लिया निर्णय

Durg Education committee meeting: Decision taken to play basketball and badminton court in Shankar Nagar water tank ground

Durg Education committee meeting

दुर्ग/ नव प्रदेश। Durg Education committee meeting: नगर पालिक निगम।महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग प्रभारी लीलाधर पाल ने एमआइसी भवन के कक्ष में समिति के सदस्य और अधिकारी के साथ एमआईसी कक्ष में ली। शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे निम्न विषयो पर चर्चा हेतु समिति के सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा l प्रभारी ने कहा  समिति की बैठक कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात कही।

नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले समस्त खेल मैदान व निगम द्वारा बनाए गए खेल भवन व व्यायाम शाला भवन के संचालन व संरक्षण के लिए समिति बनाने का निर्णय लिया गया l निगम द्वारा संचालित जय हनुमान व्यायाम शाला में भवन संधारण व व्यायाम सामग्री व्यवस्था के अलावा शंकर नगर पानी टंकी मैदान में बास्केट बॉल और बैडमिंटन कोट बनाने के अलावा इंटरलॉक मेट कब्बडी और जुडो मेट की आवश्यकता बताया।

प्रभारी पाल ने कहा वार्ड 11 हमर क्लिनिक के ऊपर जिम एवं वार्ड 16 में ओपन गार्डन सहित शहर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों में ओपन जिम का निर्णय समितियों के सदस्यों ने लिया।साथ ही निगम रहवासियों के लिए बघेरा में क्रिकेट मैदान निर्माण,के अलावा शासकीय उ माध्यमिक विद्यालय तकिया पारा वार्ड 8 में शालेय भवन में इन्टरगेम सुविधा प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान आरएन वर्मा,अश्वनी निषाद,आशीष चन्द्राकर,मनीषा सोनी,सरिता चन्द्राकर, गुलशन साहू,खिलावन मटियारा के अलावा ललित ढीमर एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

Exit mobile version