Site icon Navpradesh

DURG : 16 बीएसएफ जवानों की कोरोना रिपोर्ट एकसाथ आई पॉजिटिव, कल…

durg, corona, durg, bsf jawan, corona positive, navpradesh,

durg, bsf jawan corona positive

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग (durg) जिले में कोरोना (corona) का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। दुर्ग (durg) को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है कि यहां लगातार बीएसएफ जवान (bsf jawan) संक्रमित होते जा रहे हैं।

शुक्रवार की सुबह ही दुर्ग जिले के 16 बीएसएफ जवानों की कोरोना रिपोर्ट एकसाथ पॉजिटिव (corona positive) आई है। इन 16 जवानों (bsf jawan) के साथ कुल 18 लाेग शुक्रवार को पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं।

इनमें एक सब्जीवाला भी बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कल ही भिलाई के एक बीएसएफ जवान की रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई थी। इस 28 वर्षीय जवान को पहले अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

गुरुवार तक की स्थिति में दुर्ग में कोरोना के एक्टिव केस 124 है। जबिक जिले में अब तक कुल 366 मामले सामने आ चुके हैं। दुर्ग जिले मेंं अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। (छाया प्रतीकात्मक)

Exit mobile version