रायपुर/नवप्रदेश। Mayor Decision : छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से कई जगह तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। कमोबेश यही स्थिति राजधानी में भी है। राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
नगर निगम की कार्रवाई को लेकर लोगों की नाराजगी साफ देखी जा सकती है। आम लोगों के मुताबिक इस बारिश में नगर निगम की ओर से किए गए दावे धुलते नजर आ रहे हैं। शहर में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं होगा जहां दो दिन की बारिश में जलजमाव न हुआ हो। राजधानी के पॉश इलाकों में भी बारिश का पानी घरों में इस तरह घुसा कि घरों में रखा सामान पानी में तैरता नजर आया। इससे स्पष्ट है कि स्मार्ट रायपुर का अभियान पूरी तरह से पिछड़ा साबित हुआ।
आज रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Decision) सहित आयुक्त प्रभात मलिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही, सभी अंचल आयुक्त, अंचल स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर निगम की उपस्थिति में क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के दौरान उत्पन्न जलजमाव की आकस्मिक समस्या को लेकर बैठक की गयी। भविष्य में आपदा प्रबंधन व्यवस्थित ढंग से किया जाए,इस पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। आने वाले दिनों में इसके शीघ्र निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में महापौर एजाज ढेबर ने जोन आयुक्तों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेने को कहा है। साथ ही शहर के सभी जलभराव वाले क्षेत्रों में आने वाले सभी नालों और नालियों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सफाई के बाद नालों के माध्यम से आसानी से गंदे पानी की निकासी हो सके।
बैठक में व्यवस्थित आपदा प्रबंधन के लिए मेयर ढेबर ने अभी से रात्रिकालीन सेवा शुरू करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 10 जोनों में एक-चौथाई सफाई कर्मियों को आपदा प्रबंधन के लिए दैनिक ड्यूटी पर लगाया जाए और प्रत्येक जोन में आपदा प्रबंधन के रात्रिकालीन कार्य के संचालन के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। मेयर ढेबर ने सभी जोन आयुक्तों और स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मूसलाधार बारिश के दौरान निवासियों को व्यवस्थित रूप से त्वरित राहत प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में रेत के बोरे और चालू हालत में पंपों की सुचारू व्यवस्था सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।
महापौर ढ़ेबर ने कहा कि राजधानी शहर रायपुर नगर निगम (Mayor Decision) क्षेत्र में आकस्मिक जलभराव मूसलाधार बारिश के दौरान होने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में लोगो को त्वरित राहत दिलवाने का कार्य प्राथमिकता बनाकर निरंतरता से सुनिश्चित किया जाये, ताकि लोगों को मूसलाधार बारिश के दौरान आकस्मिक जलभराव की समस्याओं का सामना न करना पड़े। महापौर ने जोनो में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उनके कार्य की समीक्षा एवं सतत मॉनिटरिंग सुव्यवस्थित आपदा राहत प्रबंधन देने किये जाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए।
महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जलभराव की आकस्मिक समस्या से ग्रस्त रहे सभी क्षेत्रों का सघन भ्रमण एवं सर्वे कर जलभराव के कारणों का पता लगाकर जलभराव की समस्या को शीघ्र आपदा प्रबंधन के जरिए दूर कर लोगों को राजधानी शहर में राहत दिलवाना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।