Site icon Navpradesh

DSSSB Recruitment : सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका…जेल वार्डर से लेकर PGT तक…2119 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया…!

DSSSB Recruitment

नई दिल्ली, 8 जुलाई| DSSSB Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार के अधीन DSSSB (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने 2119 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसमें जेल वार्डर, पीजीटी, मलेरिया इंस्पेक्टर, तकनीशियन समेत कई विभागों में नौकरियां शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2025 से आवेदन की सुविधा दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है, यानी आपके पास सीमित समय है।

रिक्त पदों का पूरा विवरण:

पद का नामपदों की संख्या
वार्डर (पुरुष)1676
मलेरिया इंस्पेक्टर37
पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष)64
पीजीटी अंग्रेजी (महिला)29
असिस्टेंट (OT/ICU आदि)120
टेक्नीशियन (OT/ICU आदि)70
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट8
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)19
पीजीटी संस्कृत (पुरुष)6
पीजीटी संस्कृत (महिला)19
PGT हॉर्टिकल्चर (पुरुष)1
PGT एग्रीकल्चर (पुरुष)5
PGT इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (पुरुष)4
PGT इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (महिला)3
डोमेस्टिक साइंस टीचर26
लैब टेक्नीशियन30
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (केमिस्ट्री)1
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (माइक्रोबायोलॉजी)1

आवेदन कैसे करें?

DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।

संबंधित पद का चयन कर फॉर्म (DSSSB Recruitment)भरें।

दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

आवेदन शुल्क:

जनरल/OBC उम्मीदवार: ₹100

SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवार: शुल्क (DSSSB Recruitment)नहीं

Exit mobile version