Dry day in up : भांग की दुकानें भी रहेंगी बंद
लखनऊ/ए.। Dry day in up : रविवार शाम से 48 घंटे का ड्राई डे (dry day in up) घोषित किया गया है। इसके तहत देशी, अंग्रेजी, बीयर के साथ ही भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल सहित गोरखपुर, फैजाबाद मण्डल में रविवार शाम से 48 घंटों के लिए ड्राइ डे घोषित किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निवार्चन में 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय। चुनाव के मद्देनजर बस्ती मण्डल सहित गोरखपुर,फैजाबाद मण्डल में 48 घंटो के लिये देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर के साथ ही भांग की दुकानें बंद रहेंगी। यानी 48 घंटे का ड्राई डे (dry day in up) ।
जो भी चोरी छिपे मदिरा बेचते पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द होगा साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त सभी मंडलों में आबकारी विभाग, पुलिस के अलावा कई और लोग नजर रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसे शिक्षक कर्मचारी जो बोनाफाइड मतदाता है उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस 1 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे शिक्षक मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।