जशपुरनगर/नवप्रदेश। Dry Area : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर विकास खंड के ग्राम कोमडो का निरीक्षण करके किसानों से चर्चा करके सूखे की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित किसानों के खेतों का नजरी आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने किसानों को वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और जनपद सीईओ को प्रभावित गांवों में मनरेगा के तहत रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर (Dry Area) पर कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।