बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर बिरकोना रोड स्थित पत्रकार कॉलोनी में देर रात शराब के नशे में युवक-युवतियों द्वारा हंगामा (Drunk Youths Bilaspur) करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवतियों को समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार कॉलोनी के एक मकान में कुछ युवक और युवतियां शराब पीकर तेज आवाज में हंगामा (Drunk Youths Bilaspur) कर रहे थे, जिससे आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही थी। मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस हरकत में आई और टीम को मौके पर भेजा गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो पांच युवक और दो युवतियां मौजूद मिले। सभी को तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया गया। साथ ही युवकों की तीन मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर थाने लाया गया।
थाने में ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर यह पुष्टि हुई कि सभी युवक और युवतियां शराब के नशे में थे। इसके बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत भी केस दर्ज किया गया, क्योंकि युवक शराब पीकर वाहन चला रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का व्यवहार कानून व्यवस्था के लिए खतरा है और ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देश के तहत सरकंडा पुलिस लगातार गश्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इस मामले में जिन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें आदित्य वस्त्रकार (33) निवासी शुभ मंगल अपार्टमेंट, लिंक रोड; लक्की देवांगन (28) निवासी जूना बिलासपुर; आशीष साहू (26) निवासी पत्रकार कॉलोनी, अशोक नगर, सरकंडा; वंश देवांगन (22) निवासी देवांगन मोहल्ला, जूना बिलासपुर; और विपुल दुबे (26) निवासी ग्राम नगर, थाना चरचा, जिला कोरिया शामिल हैं। वहीं, युवतियों के परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें समझाइश दी गई और इसके बाद युवतियों को छोड़ दिया गया।

