मुंबई। ड्रग्स (Drugs) से जुड़े मामले (Related matters) में आज रिया चक्रवर्ती (Today Riya Chakraborty) को सशर्त जमानत (Got conditional bail) मिल गई। हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद लगातार पूछताछ के बाद ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था जिसमें रिया चक्रवर्ती (riya chakravarthi) की गिरफ्तारी हुई थी। आज रिया को सशर्त जमानत मिल गई।
ड्रग केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज यानी बुधवार को रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत दे दी, मगर शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इन सभी को सुशांत से जुड़े ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
मुंबई हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती (riya chakravarthi) को 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी है। इसमें भी रिया को 10 के भीतर एक बार पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी देना पड़ेगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के पहले पुलिस को सूचना देना पड़ेगा। साथ ही रिया का पासपोर्ट थाने में जमा करने के बाद उन्हें घर जाने मिल जाएगा।