NCB ने जैसे ही पूछताछ शुरू कि अनन्या रोने लगीं, दोनों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
मुबंई। Drugs Case : आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुईं हैं। इसमें आर्यन अनन्या से पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकती है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को एनसीबी ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। एनसीबी को शक है कि यह दोनों ड्रग्स (गांजे) के बारे में बात कर रहे थे।
यह भी पता चला है कि एनसीबी ने जैसे ही पूछताछ शुरू कि अनन्या रोने लगीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और पूछताछ शुरू हुई थी। अनन्या से आज फिर पूछताछ होनी है। उन्हें 11 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था। हालांकि, वे अभी तक नहीं पहुंची हैं।
इससे पहले गुरुवार को उनसे सवा दो घंटे की पूछताछ की गई थी। अनन्या गुरुवार को तय समय से दो घंटे की देरी से शाम 4 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचीं थी और करीब 6 बजकर 15 मिनट पर अपने पिता चंकी पांडे और वकील के साथ एनसीबी ऑफिस से बाहर निकली थीं।
क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को देर रात 3 बजे पकड़ा है। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी अभी दिखाई नहीं गई है। कहा जा रहा है कि आर्यन के पास से रिकवर ड्रग चैट में भी इसका नाम है। इसलिए संभवत: अनन्या के सामने उसे बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
अनन्या और आर्यन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
अनन्या से आज फिर आर्यन के वॉट्सऐप चैट दिखाकर सवाल किए जा सकते हैं। एनसीबी आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट की जांच कर रही है। उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त कर लिए गए हैं। बता दें एनसीबी ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अनन्या पांडे के पाली हिल वाले फ्लैट पर सर्चिंग की थी। इसके बाद अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया। एनसीबी अधिकारियों ने उनके घर से एक लैपटॉप, फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
अनन्या से गुरुवार को महिला अफसर की मौजूदगी में पूछताछ की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे जेल में बंद आर्यन खान और इस केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की। अनन्या के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार की गई थी। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े भी उनसे पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक अनन्या से यह भी पूछा गया कि आर्यन के साथ आप भी ड्रग्स लेती थीं या नहीं? सूत्रों ने कहा कि एनसीबी ने उनसे पूछा था कि ‘क्या वह चैट में सामने आए नामों में से किसी और को जानती हैं।’ एजेंसी ने उनसे पूछताछ की और पूछा कि ‘क्या वह किसी और को जानती हैं जिसे मुंबई क्रूज मामले में गिरफ्तार किया गया है।’
आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी
मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले (Drugs Case) में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को फिर से झटका लगा है। मुंबई की स्पेशल हृष्टक्च कोर्ट ने आर्यन, अरबाज समेत आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत में को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आरोपियों को इस बार न तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए और न ही शारीरिक रूप से कोर्ट में नहीं पेश किया गया था।
अनन्या से पूछे यह सवाल
- आपका नाम, उम्र, पता, व्यवसाय क्या है और क्या आप आर्यन को जानती हैं?
- अगर हां, तो आप आर्यन को कब से और कैसे जानती हैं और आपकी आखिरी बार आर्यन से बातचीत कब हुई और क्या हुई?
- क्या आपने आर्यन को कभी ड्रग्स लेते और खरीदते हुए देखा?
- क्या आपने इसके अलावा बॉलीवुड पार्टीज में किसी और को ड्रग्स लेते देखा है?
- क्या आपको इस बात की जानकारी है कि चरस गांजा ये सभी बैन ड्रग्स हैं?
- आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं या वो कभी ड्रग्स ले चुके हैं, क्या ये आपको पता है?
- आपके और आर्यन के बीच कभी ड्रग्स को लेकर कोई बातचीत हुई ?
- क्या आपने खुद कभी ड्रग का सेवन किया या खरीदा है?
- क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानती हैं जो ड्रग्स मुहैया करवाता है?
- आर्यन से हुई इस वाली व्हाट्सऐप चैट पर आपको क्या कहना है?