मां पर ही लगाए कई तरह के आरोप, कहा- मां ही उन्हें ड्रग्स देती थीं
Drug Addiction : मनोरंजन जगत की जगमगाती दुनिया के पीछे छिपी कई बातें जब सामने आती हैं तो लोग हैरान रह जाते हैं। टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी क्लास’ से मशहूर हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ को फिर से ड्रग्स की आदत लग गई है। हाल ही में सिद्धार्थ पुलिस को बहुत बुरी हालत में मिले जिसके बाद उन्होंने उनकी मां को फोन किया।
बता दें कि सिद्धार्थ को रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी मां ने बताया कि सिद्धार्थ बाइपोलर डिसऑर्डर (Drug Addiction) से जूझ रहे हैं।
पुलिस को बुरी हालत में मिले सिद्धार्थ
कुछ दिनों पहले वो शूट से गायब हो गए थे। बता दें कि साल 2018 में सिद्धार्थ के ड्रग्स (Drug Addiction) लेने की बात सामने आई थी। उस वक्त सिद्धार्थ ने बताया था कि उनकी मां ही उन्हें ड्रग्स देती थीं। इसके अलावा उन्होंने अपनी मां पर और भी कई तरह के आरोप लगाए थे। हालांकि धीरे धीरे सिद्धार्थ की हालत में सुधार हो रहा था और वो ड्रग्स से दूर जाने लगे थे।
वो ‘जी कॉमेडी शो’ में काम कर रहे थे जिसकी जज फराह खान हैं। हालांकि कुछ समय से वो शूट पर नहीं दिखे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बेहद ही खराब हालत में पाया और उनकी मां को फोन कर दिया जो कि उस वक्त दिल्ली में थीं।
सिद्धार्थ की मां ने कहा कि, ‘मुझे पुलिस स्टेशन से फोन आया था कि सिद्धार्थ की हालत खराब है। उसे केवल मेरा नाम और नंबर याद है। उन्होंने मुझे फोन किया और उसे वापस ले जाने के लिए कहा।
ये दुख की बात है कि जब भी कोई ऐसी स्थिति में आ जाता है तो कोई दोस्त, शुभचिंतक मदद के लिए आगे नहीं आता है। मैं उसकी मां हूं और मैं चाहती हूं कि वो इस समस्या से बाहर निकले’।
कॉमेडियन की मां ने आगे कहा कि, ‘हमने उसे बाइपोलर की दवाइयां देनी शुरू की थीं लेकिन उसने बीच में ही छोड़ दी थी। वो दवा लेना बंद कर देता है। मुझे लगता है कि कहीं कुछ तो सही नहीं है जिसकी वजह से ये सब चीजें बार-बार हो रही हैं।
वो अपने करियर में इतना अच्छा कर रहा था। पिछली बार कुछ लोगों ने उसे इतना ठगा था कि उसके शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे थे’।
बता दें कि सिद्धार्थ सागर अपनी मिमिक्री के लिए काफी हिट हैं। वो नसीरुद्दीन शाह और सलमान खान की काफी अच्छी मिमिक्री करते हैं। साथ ही कॉमेडी क्लासेज में वो मौसी जी के किरदार में भी नजर आते थे। फैंस के उनके ये सभी किरदार काफी पसंद थे।