भारतीय दूतावास की सुरक्षा में बड़ी चुक
नई दिल्ली/नवप्रदेश | Drone Conspiracy: पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में बेहद बड़ी चुक देखने को मिली | जम्मू के भारतीय एयर बेस में हुए ड्रोन हमले को अभी कुछ ही दिन हुए की पाकिस्तान में भारतीय दूतावास की सुरक्षा में बड़ी चुक नज़र आई |
भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में चुक का यह पहला मामला नहीं है | भारतीय उच्चायोग में हुए इस घटना का भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है | इससे पहले भी एक बार मई के महीने में ऐसी चुक पहले भी देखने को मिल चुकी है |
ड्रोन के दिखाई देने के समय अंदर चल रहा रहा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबित जिस समय उच्चायोग के भीतर ड्रोन नज़र आया उस समय एक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था | पाकिस्तान के इस्लामाबाद का (Drone Conspiracy) यह इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है क्यूंकि कई देशों के उच्चायोग यहा स्थित है | ऐसे में भारतीय उच्चायोग के भीतर ड्रोन का आना, पाकिस्तान के मिलीभगत के बिना सम्भव नहीं हैं |
विदेश मंत्रालय ने जताया कडा विरोध
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग (Drone Conspiracy) में हुई इस बड़ी सुरक्षा चुक का भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में कड़ा विरोध दर्ज़ कराते हुए , संतोषजनक जवाब न मिलने पर इस सुरक्षा चुक की घटना के मुद्दे को उपरी स्तर पर लेजाने की चेतावनी दी है |