Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : DRM Office का अफसर कोरोना पॉजिटिव, 15 लोग…

drm office, officer, corona positive, navpradesh,

drm office officer corona positive

बंगलुरु/नवप्रदेश। डीआरएम ऑफिस (drm office) के एक अधिकारी (officer) के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद ऑफिस को बंद कर देना पड़ा। डीआरएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि संक्रमित अधिकारी हेब्बल स्टेशन में वरिष्ठ अधिकारी (officer) है और वह अपने घुटने से संबंधित परेशानी की जांच के लिए बुधवार को रेलवे अस्पताल आया था।

डॉक्टर ने उसे घुटने का ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में कराने की सलाह दी। ऑपरेशन से पहले निजी अस्पताल ने उसका कोरोना परीक्षण किया जिसमें उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव (corona positive) आयी है। मामला कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलेवे (एसडब्ल्यूआर) मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय (drm office) का है।
वर्मा ने बताया कि रेलवे अस्पताल में 15 लोग जो अधिकारी के संपर्क में आए थे, उनका भी काेरोना परीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि रोगी के परिवार के सदस्यों के साथ उन 15 लोगों के परिणाम शनिवार तक आने की उम्मीद है। डीआरएम के सूचना जारी करने के बाद आज कार्यालय को बंद कर दिया गया। रेलवे अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रेलवे अस्पताल को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। (छाया प्रतीकात्मक)

Exit mobile version