रायपुर/नवप्रदेश। मंडल रेल प्रबंधक के ऑफिस (drm office) के दरवाजे (gate) के सामने से शुक्रवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अफसर (senior officer) की कार (car) चोरी (stolen) हो गई। जिस वरिष्ठ अफसर (senior officer) की कार चोरी हुई है उनका नाम विकास कुमार है। विकास कुमार सीनियर डिविजनल सिग्नल एंड टेलिकॉम इंजीनियर (dste) के तौर पर पदस्थ हैं। उनकी स्विफ्ट कार चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि डीआरएम ऑफिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चाेर कार ले जाते दिख रहे हें।
पिछले हफ्ते ही गुम हुई थी कार की चाबी
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही डीएसटीई (dste) विकास कुमार की कार (car) की चाबी (key) गुम हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि जिसे यह चाबी (key) मिली या जिसने यह चाबी चुराई (steal) उसीने कार पर हाथ साफ किया होगा। क्याेंकि सीसीटीव फुटेज के मुताबिक चोर चाबी के जरिए आसानी से कार का दरवाजा खोलते देखे जा रहे हैं। पुलिस ने चोरी में किसी टैक्सी ऑपरेटर या कर्मचारी की संलिप्तता की आशंका जताई है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।