जगदलपुर। कटेकल्याण Katekalyan से 15 किलोमीटर दूर मारजूम गांव बेहद ही संवेदनशील नक्सली naxli पकड़ वाला इलाका है। शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन दन्तेवाड़ा dantewada से डीआरजी के जवानों का दल इस इलाके में नक्सली मौजूदगी की खबर पाकर निकला था। जहाँ 30 से 35 नक्सली naxli चिकपाल में नया फोर्स के कैम्प का विरोध करने आये थे।
डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों naxli को घेरते हुए मारजूम जंगलो में पहाड़ी की टेकरी के ऊपर लगे नक्सली कैम्प naxli camp में धावा बोल दिया था। तकरीबन 20 से 25 मिंट हैवी फायरिंग दोनों तरफ से चली है। नक्सली कैम्प छोड़कर पहाड़ी के दूसरी हिस्से में जंगलो का सहारा लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
वही बताया जा रहा है नक्सली कैम्प naxli camp में नक्सली दैनिक उपयोग के सामान, रशद, और बहुत सारा सामान छोड़ भागे है। दन्तेवाड़ा dantewada में 03 दिन से लगातार भारी बारिश जारी है। उसके बावजूद भी दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी थानों में नक्सली अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन चला रखा है।